VIDEO: राहुल गांधी ने लिया 'पीएम मोदी और गौतम अडानी' का इंटरव्यू, कांग्रेस नेताओं ने मास्क पहनकर दिया व्यंग्यात्मक जवाब; संसद के बाहर विपक्ष का अनोखा प्रोटस्ट
Photo- PTI

Rahul Gandhi Interviewed Modi and Adani: संसद में जारी शीतकालीन सत्र के बीच सोमवार को विपक्षी सांसदों ने पीएम मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडानी के चेहरे का मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर और साप्तगिरी शंकर उलाका ने मास्क पहना और राहुल गांधी ने उनका इंटरव्यू लिया. राहुल गांधी ने टैगोर और उलाका से पीएम मोदी और गौतम अडानी के "रिश्ते" के बारे में पूछा, जिस पर कांग्रेस नेताओं ने तंज कसते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हम दोनों मिलकर सब करेंगे, हमारे बीच का रिश्ता सालों पुराना है."

इसके बाद, जब राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि संसद की कार्यवाही क्यों रुकी हुई है, तो दोनों ने कहा, "आज वह नहीं आए, अमित भाई (गृह मंत्री अमित शाह) तो आज सदन में नहीं थे." फिर राहुल ने पूछा मोदी जी, आजकल थोड़ा कम बोल रहे हैं. तो कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं.

ये भी पढें: Rahul Gandhi Targets PM: ”एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही सरकार”, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने लिया 'पीएम मोदी और गौतम अडानी' का इंटरव्यू

कांग्रेस नेताओं ने मास्क पहनकर दिया जवाब

इसके बाद, एक सांसद ने अडानी का मास्क पहने हुए कहा, "जो मैं कहता हूं, वही वह करते हैं," और अपने साथी की तरफ इशारा किया, जो पीएम मोदी का मास्क पहने हुए था. वे संसद भवन के मकर द्वार के बाहर खड़े होकर "मोदी, अडानी एक हैं" और "हमें न्याय चाहिए" जैसे नारे लगा रहे थे. कांग्रेस का कहना है कि अडानी का आरोपों में फंसना उनके द्वारा की गई मांग की पुष्टि करता है. वहीं, राहुल गांधी ने तो अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की है.

विपक्ष ने अडानी के खिलाफ जांच की मांग की

बता दें, सत्र की शुरुआत 20 नवंबर से हुई थी और तब से अब तक विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर अडानी के खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार जांच पर चर्चा को रोकने का आरोप लगा रहा है. विपक्षी दलों के सांसद, विशेष रूप से कांग्रेस, ने संयुक्त संसदीय जांच की मांग की है.