राहुल गांधी ने भाषण के बाद पीएम मोदी को दी 'जादू की झप्‍पी', देखें वीडियो
राहुल ने पीएम को गले लगाया

नई दिल्ली: मोदी सरकार के खिलाफ संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है और चर्चा के बाद वोटिंग होगी. राहुल गांधी भाषण के बाद पीएम मोदी की सीट पर जाकर उनसे गले मिले. पीएम मोदी ने हस्ते हुए राहुल गांधी से हाथ भी मिलाया और उनसे कान में कुछ बात कही. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे धर्म का मतलब समझाया है. आपके लिए मैं पप्पू हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा अकाली दल की नेता मुस्कुरा के मुझे देख रही थी. ये फीलिंग पूरे देश में है. पूरा का पूरा विपक्ष और आपके ही लोग मिलकर चुनाव में पीएम मोदी को हराने जा रहे हैं.

इन मुद्दों को लेकर राहुल ने बोला पीएम और बीजेपी पर हमला-

राहुल ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में प्रति विमान की कीमत 520 करोड़ रुपये थी लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस गए और कुछ 'जादुई' शक्ति के साथ प्रति विमान इनकी कीमत 1600 करोड़ रुपये हो गई.

उन्होंने कहा,"रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण यहां है। उन्होंने कहा था कि वह मूल्य के बारे में बताएंगी लेकिन उसके बाद उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि फ्रांस और भारत सरकार के बीच गोपनीय समझौता हुआ है."

राहुल ने कहा,"प्रधानमंत्री ने देश से झूठ बोला। प्रधानमंत्री के दबाव में सीतारमण ने देश को झूठ बोला. उन्हें अवश्य ही देश को बताना चाहिए. प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को अवश्य ही देश को बताना चाहिए."

कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राफेल समझौते के बारे में बोलने के वक्त सत्ता पक्ष के सांसदों ने शोरगुल के साथ उनके बयान का विरोध किया.

(एजेंसी इनपुट के साथ)