बीजू जनता दल और शिवसेना को छोड़कर सभी दल सदन में थे मौजूद. अविश्वास प्रस्ताव के विपरीत में पड़े 325 वोट
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी बोलकर बैठे. कुछ देर में होगी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग.
देश में बेरोजगारी घटी है. 5 हजार से ज्यादा लोगों ने नई कंपनियां शुरू कीं: पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर गप्पें मारी जा रही हैं, देश में भ्रम फैलाया जा रहा है. देश के युवाओं को निराश करने की कांग्रेस राजनीति कर रही है. हम हर महीनें रोजगार के आंकड़े जारी करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा- 2014 में एनडीए की सरकार नहीं बनती तो देश संकट में फंस जाता
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं, जो लोग हिंसा करते हैं उनपर राज्य कड़ी कार्रवाई करे. देश में अत्याचार और हिंसा को कोई इजाजत नहीं है.
हमने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई अहम सुधार किए. बैंकिंग सिस्टम में सुधार के लिए एनडीए ने नीतिगत फैसले लिए. इन फैसलों से आगे देश की अर्थव्यवस्था को फैयदा होगा.
NPA का जंजाल यूपीए के कारण हुआ, कांग्रेस अपने चहेतों को लोन पर लोन देती गई. फोन पर चेहतों को लोन दिया गया. कांग्रेस ने अपने करीबियों के लिए बैंक के खजाने को लुटा दिया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज संसद में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा. संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू होगी. उसके बाद वोटिंग होगी. जहां एक तरफ बीजेपी को अपनी जीत का पूरा भरोसा है तो वहीं विपक्ष के साथ कांग्रेस भी मैदान ताल ठोक रही है. अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस को 38 मिनट और बीजेपी को 3 घंटे और 33 मिनट बोलने का समय मिला है.
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से ट्वीट कर के कहा, आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मेरे साथी सांसद इस अवसर पर आगे आएंगे और एक पॉजिटिव, व्यापक और बिना किसी रुकावट के ठोस डिबेट सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने लिखा कि आज हमे पूरा भारत करीब से देखेगा. वहीं बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर मोदी पर तंज कसा है, भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए. माना जा रहा है कि सरकार 2019 के आमचुनाव के लिए संदेश दे सकती है.
Today is an important day in our Parliamentary democracy. I am sure my fellow MP colleagues will rise to the occasion and ensure a constructive, comprehensive & disruption free debate. We owe this to the people & the makers of our Constitution. India will be watching us closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2018
शिवसेना के रुख पर सस्पेंस
एनडीए की सहयोगी रही शिवसेना गठबंधन का साथ देगी या नहीं सस्पेंस बरकरार है. संजय राउत ने कहा है कि हम 10.30 के मिनट से लेकर 11 बजे के बीच में अपने अध्यक्ष के कहने पर अपनी रणनीति तय करेंगे. वहीं अगर शिवसेना ने अपना रुख विपरीत करती है तो सरकार को तगड़ा झटका लग सकता है.
Discussions will start at 11 am today. Nation is concerned about the stand of Shiv Sena. Our party will make the right decision. Between 10:30 -11:00 am, party chief will himself tell the party about his decision: Sanjay Raut, Shiv Sena. #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/ykh4D2PN19
— ANI (@ANI) July 20, 2018
सोनिया गांधी ने भरा था जीत का दम
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी सांसदों की ओर से लाया गया था. जिस चर्चा पर जीत या हार को लेकर सवाल पुछा गया तो कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी ने कहा था कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है?. फिलहाल अपने जीत को लेकर कांग्रेस के नेता आश्वस्त नजर आ रहे हैं.