राहुल गांधी के बयान पर भड़की BJP, राहुल को बताया ‘कॉन्ट्रेक्ट किलर’, पूछा- क्या आपने भारत के खिलाफ 'सुपारी' ली है?

पात्रा ने कहा, 'BJP जो आज प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, बेहद कष्ट और तकलीफ के साथ कर रही है. ऐसा इसलिए कि जिस तरह से सोच का प्रयोग राहुल गांधी कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली:कांग्रेस राहुल गांधी का RSS की तुलना अरब देशों के इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से करना बीजेपी (BJP) को रास नहीं आया और उसने पलटवार करते हुए कहा कि अपने इस बयान पर उन्हें वहीं से माफी मांगनी होगी, उन्होंने भारत को बदनाम करने की सुपारी ले रखी है. इससे पहले राहुल ने आज लंदन में आरएसएस (RSS) की तुलाना इस्लामिक संगठनमुस्लिम ब्रदरहुड से की थी. और बीजेपी और आरएसएस (RSS) पर देश को बांटने का आरोप लगाया था.

इसपर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, क्या हिंदुस्तान पर राज किसी आतंकवादी संगठन का है? क्या हिंदुस्तान के लोगों की सोच किसी आतंकवादी के प्रति थी? राहुल गांधी कह रहे है कि हिंदुस्तान की सरकार एक आतंकवाद संगठन की तरह आक्रमण करके अपनी पैठ बना रही है. यह भी पढ़े-RSS का राहुल गांधी को करारा जवाब, कहा-एक बार शाखा में आएं, देश की आत्मा का ज्ञान होगा

पात्रा ने कहा, 'BJP जो आज प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, बेहद कष्ट और तकलीफ के साथ कर रही है. ऐसा इसलिए कि जिस तरह से सोच का प्रयोग राहुल गांधी कर रहे हैं. वह हमारे देश के नेता हैं और कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, आप हमारे देश के नेता हैं लेकिन देश के बाहर जाकर जो निराशा दिखाते हैं वो बेहद दुख का विषय और चिंता का विषय है. यह भी पढ़े-जर्मनी में राहुल गांधी के IS वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- विदेश में भारत की छवि बिगाड़ी

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे कहा, राहुल जी, आपके पास भारत की परिपक्वता की समझ नहीं है. आपके पास पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ बोलने का ही एक मात्र गुण हैं. उन्होंने कहा, राहुल को शायद RSS के गौरवशाली और वैभवशाली इतिहास के बारे में पता नहीं है. राहुल गांधी जिन शब्दावली का वो इस्तेमाल कर रहे हैं उसका अर्थ उन्हें पता नहीं है.यह भी पढ़े-PM मोदी को गले लगाना मेरी पार्टी के कई नेताओं को नहीं भाया- लेकिन मैं नफरत नहीं कर सकता: राहुल गांधी

गुरू नानक देव पर राहुल गांधी के बयान के लिये उनकी आलोचना करते हुए बीजेपी ने कहा कि उनकी पार्टी की पहचान साल 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़ी है और स्वर्ण मंदिर पर इस जघन्य अपराध के लिये उन्हें माफी मांगनी चाहिए . राहुल गांधी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिये गुरू नानक देव का उल्लेख कर रहे हैं, उनके लिये सिख सिर्फ वोट बैंक हैं.

Share Now

\