VIDEO: ट्रेन में जगह नहीं, टॉयलेट में यात्रा! रेलवे की लापरवाही पर भड़के राहुल गांधी, मोदी सरकार पर साधा निशाना

वीडियो में दिख रही भीड़भाड़ और असुविधा को देखकर साफ पता चलता है कि यात्रियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन के टॉयलेट में बैठे यात्रियों की तस्वीरें रेलवे की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करती हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्रेन यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. वीडियो में यात्रियों को टॉयलेट में सफर करते हुए देखा जा सकता है. हालत यह है कि ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं है.

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सज़ा बन गया है! आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है. 'लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी ज़मीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है. मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमज़ोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके. आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा.'

वीडियो में दिख रही भीड़भाड़ और असुविधा को देखकर साफ पता चलता है कि यात्रियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन के टॉयलेट में बैठे यात्रियों की तस्वीरें रेलवे की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करती हैं.

राहुल गांधी ने शेयर किया ये वीडियो-

बहरहाल, यह वीडियो इस बात का सबूत है कि भारतीय रेलवे की हालत बद से बदतर होती जा रही है. ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है और रेल यात्रियों को कब तक इस परेशानी से निजात मिल पाती है.

Share Now

\