Raghuvansh Prasad Singh Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर पीएम मोदी, आरजेडी चीफ लालू यादव सहित इन नेताओं ने जताया शोक
पीएम मोदी, रघुवंश प्रसाद सिंह और लालू प्रसाद यादव (Photo Credits-IANS/PTI)

नई दिल्ली, 13 सितंबर.  बिहार की राजनीति में अहम रोल अदा करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद (Raghuvansh Prasad Singh) का आज निधन हो गया है. दरअसल उनका राजधानी दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. रघुवंश प्रसाद 74 साल के थे. उनकी तबियत बिगड़ने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एडमिट कराया गया था. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav), कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शोक प्रकट किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे.मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हाल ही में रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद पार्टी चीफ लालू प्रसाद यादव ने चिट्ठी लिखकर उन्हें कहा था कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं. यह भी पढ़ें-Raghuvansh Prasad Singh Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

नरेंद्र मोदी का ट्वीट-

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ. बहुत याद आएँगे.

लालू प्रसाद यादव का ट्वीट-

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन के साथ ही गाँव व किसान की एक मज़बूत आवाज़ सदा के लिए खो गई है. गाँवों व किसानों के उत्थान के लिए उनकी सेवा और लगन तथा सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष को सदा याद रखा जाएगा. मेरी भावभीनी श्रद्धांजलिFolded hands

राहुल गांधी का ट्वीट-

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ग्रामीण इलाकों, खेत-खलिहानों और सामाजिक न्याय की मजबूत आवाज श्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. रघुंवश जी को उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी धार राजद के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है. उनकी गरीब के प्रति चिंता, नीति, सिद्धांत, कर्म, और जीवनशैली हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी. राजद को अपनी मेहनत और वैचारिक दृष्टिकोण से सिंचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन.

तेजस्वी यादव का ट्वीट-

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ. आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे!।आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी.