Raghuvansh Prasad Singh Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी को छोड़ा ( फोटो क्रेडिट- ANI)

Raghuvansh Prasad Singh Passes Away:  बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) के निधन की खबर सामने आ रही है. उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) यानी एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. रघुवंश प्रसाद सिंह को राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रमख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माना जाता था और बिहार की राजनीति में उन्हें रघुवंश बाबू के नाम से जाना जाता था. बता दें कि अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें एम्स के आईसीयू वार्ड में रखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सांस लेने में दिक्कत महसूस होने की वजह से उन्हें बीते चार दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

ज्ञात हो कि बीते कई दिनों से रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते 4 अगस्त को एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था, जहां कई डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे.

देखें ट्वीट-

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- प्रिय रघुवंश बाबू, ये आपने क्या किया? मैंने परसो ही आपसे कहा था कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं... दुखी हूं... बहुत याद आएंगे.

लालू यादव ने किया ट्वीट-

गौरतलब है कि रविवार सुबह उनके परिवार वालों ने बताया था कि वे वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसके कुछ देर बाद ही उनके निधन की खबर सामने आई. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दिया था. एम्स अस्पताल से ही उन्होंने एक सामान्य पेज पर लिखकर पार्टी से इस्तीफा दिया था.