राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- सरकार बनी तो राफेल डील की होगी जांच, चौकीदार जेल में होगा

बता दें कि राहुल गांधी का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करप्शन के आरोप लगाते हुए उनके लिए 'चौकीदार चोर है' शब्द का इस्तेमाल सार्वजनिक मंचों से करते रहे हैं.

राहुल गांधी व पीएम नरेन्द्र मोदी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली. राफेल डील (Rafale Deal) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर सीधे भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में एक कदम आगे बढ़ते हुए बड़ा बयान दिया है. अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि चुनाव के बाद राफेल डील (Rafale Deal) की जांच होगी और चौकीदार जेल में होगा. बता दें कि राहुल गांधी का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर करप्शन के आरोप लगाते हुए उनके लिए 'चौकीदार चोर है' शब्द का इस्तेमाल सार्वजनिक मंचों से करते रहे हैं. अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से ठीक पहले उन्होंने चौकीदार को जेल में भेजने की बात कही है. ज्ञात हो कि राहुल गांधी कई मौकों पर 'चौकीदार' शब्द के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसते रहे हैं.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह बयान गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने कहा कि अगर चुनाव के बाद उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो इस डील की जांच की जाएगी. यह भी पढ़े-राफेल डील पर मोदी सरकार ने राज्यसभा में पेश की CAG रिपोर्ट, NDA के सौदे को UPA के मुकाबले बताया सस्ता

राहुल (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गए. चौकीदार को चोर बताते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां तक कह दिया कि मैं आपको बता रहा हूं चुनाव के बाद जांच शुरू होगी और चौकीदार जेल में होगा.

राफेल विमान (Rafale Deal) सौदे में भ्रष्टाचार की बात पर जोर देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह भी बताया, 'रक्षा मंत्रालय का दस्तावेज बताता है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मूल सौदे में बदलाव किया और एक विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा.' महंगे विमान खरीदकर उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति के पास रक्षा क्षेत्र का कोई तजुर्बा नहीं है, उसे देश का सबसे बड़ा रक्षा सौदा दिया गया.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) काफी वक्त से राफेल सौदे (Rafale Deal) को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हालांकि, यह पहली बार है जब उन्होंने राफेल की जांच करने की बात कही है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले दिया गया राहुल गांधी का ये बयान आगे बड़ा मुद्दा बन सकता है.

Share Now

\