राफेल डील: राहुल गांधी का फिर बड़ा हमला, कहा-प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान का दाम क्यों नहीं बताते?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद सोमवार को अमेठी पहुंचे हैं. इस बार राहुल को शिवभक्त के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयारी की गई है.

राहुल गांधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कैलास मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद पहली बार सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल ने वहां से भी राफेल डील मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल डील (Rafale Deal) की कीमत देश की जनता को क्यों नहीं बता रहे.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कहा कि वह देश के चौकीदार बनना चाहते हैं. यूपीए सरकार ने फ्रांस से 126 जेट विमानों का सौदा किया, जिसमें हर विमान की कीमत 526 करोड़ तय की गई थी. यह भी पढ़े-राफेल डील: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के खुलासे के बाद राहुल बोले - पीएम ने देश को धोखा दिया, सैनिकों की शहादत का अपमान किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद सोमवार को अमेठी पहुंचे हैं. इस बार राहुल को शिवभक्त के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयारी की गई है. बम भोले के नारों के बीच राहुल गांधी का स्वागत किया गया है.

राहुल ने यहां अमेठी (Amethi) के निगोहा गांव में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की सदस्याओं से मुलाक़ात की. यह भी पढ़े-राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का बड़ा खुलासा, कहा-अनिल अंबानी को हमने नहीं चुना, भारत की तरफ से नाम आया

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान सांसद निधि से होने वाले कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह राहुल जिला विकास व निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे. जिला विकास व निगरानी समिति में भी जिले के विकास योजनाओं का हिसाब लेंगे.

इसके अलावा जायस के मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान में राहुल गांधी (Congress President) 13 सड़कों, दो सामुदायिक भवन के निमार्ण का शिलान्यास करेंगे. चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 100 केवीए के पांच मोबाइल ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण भी करेंगे.

Share Now

\