जम्मू-कश्मीर से आज अलग हुआ लद्दाख, राधाकृष्ण माथुर ने ली उप-राज्यपाल पद की शपथ
राधाकृष्ण माथुर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) राज्य का विशेष दर्जा बुधवार रात से खत्म हो गया है. इसके साथ ही दो नए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) बन गए है. आर्टिकल 370 हटाए जाने के केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के फैसले के बाद ये निर्णय आज यानि गुरूवार से प्रभावी हुआ है. इसी कड़ी में राधाकृष्ण माथुर (Radha Krishna Mathur) ने लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल के तौर पर शपथ ले ली है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि आरके माथुर (RK Mathur) त्रिपुरा कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. साथ ही वे रक्षा सचिव का पद भी संभाल चुके हैं.

गौर हो कि 65 साल के माथुर (RK Mathur) 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और पिछले वर्ष मुख्य सूचना आयुक्त पद से रिटायर हुए हैं. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक अधिसुचना जारी कर दी थी. यह भी पढ़े-जानिए कौन हैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहले उपराज्यपाल बनने वाले गिरीश चंद्र मुर्मू और राधा कृष्ण माथुर

आरके माथुर ने ली उप-राज्यपाल पद की शपथ-

गौर हो कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 (Article 370) खत्म करने का फैसला लिया था और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनते ही भारत में राज्यों की संख्या अब 28 हो गयी. दूसरी तरफ केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गयी है.