मुलायम के 'मोदी दोबारा बनें PM' वाले बयान पर बोलीं राबड़ी देवी- उनकी उम्र हो गई है, याद नहीं रहता कब क्या बोल देंगे

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा था कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Photo Credit- ANI)

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तारीफ के बाद नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने ने मुलायम सिंह यादव के बयान पर गुरुवार को टिप्पणी की है. राबड़ी देवी ने कहा, 'उनकी उम्र हो गई है. याद नहीं रहता है कब क्या बोल देंगे. उनकी बोली का कोई मायने नहीं रखता है. दरअसल, मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में कहा था कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं.

मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी की पूर्व सरकार में मंत्री रहे आजम खां ने कहा, 'बहुत दुख हुआ है ये सुनकर. ये बयान उनके मुंह में डाला गया है. ये बयान मुलायम जी का नहीं है. ये बयान नेता जी से दिलवाया गया है. वहीं, राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि यह बयान भ्रम पैदा करने के लिए है. उन्होंने कहा कि नोएडा को लूटने वाले चंद्रकला और राम रमन मुलायम और मायावती का वरदहस्त हासिल होने से बचे रहे. मुलायम अब चाहते हैं कि मोदी जी इस मामले में शांत बने रहें. यह भी पढ़ें- मुलायम के पीएम मोदी की तारीफ से बीजेपी खुश, पोस्टर लगाकर कहा- आपने बताई 125 करोड़ लोगों के मन की बात

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने संबंधी मुलायम सिंह यादव के एक बयान पर कहा कि इससे बीजेपी को नहीं, बल्कि कांग्रेस को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि मुलायम के कहने से कोई बीजेपी को वोट नहीं देगा, अलबत्ता इससे समाजवादी पार्टी का अपना वोटर जरूर आशंकित होगा और सोचेगा कि समाजवादी पार्टी संस्थापक तो मोदी की पैरवी कर रहे हैं, लिहाजा वह अपना वोट कांग्रेस को देगा.

Share Now

\