समाजवादी पार्टी (SP) के नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ करते हुए उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की. मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में कहा था कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं. मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं, समाजवादी पार्टी में इसे लेकर हैरानी जताई जा रही है. उधर, पीएम मोदी की तारीफ के बाद लखनऊ में बीजेपी ने धन्यवाद देते हुए पोस्टर लगाए हैं.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ताहिर हुसैन ने ये पोस्टर लगवाएं हैं जिसमें मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार जताया गया है. पोस्टर में लिखा है, 'माननीय मुलायम सिंह यादव जी को धन्यवाद. आपने लोकसभा में 125 करोड़ देशवासियों के मन की बात कही.' बहरहाल, मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी की पूर्व सरकार में मंत्री रहे आजम खां ने कहा, 'बहुत दुख हुआ है ये सुनकर. ये बयान उनके मुंह में डाला गया है. ये बयान मुलायम जी का नहीं है. ये बयान नेता जी से दिलवाया गया है.
Azam Khan, Samajwadi Party, on Mulayam Singh Yadav's remark in Lok Sabha, 'I wish you (PM Modi) become PM again': Bahut dukh hua hai ye sunkar. Ye bayan unke munh me daala gaya hai. Ye bayan Mulayam Ji ka nahi hai, ye bayan Neta Ji se dilwaya gaya hai pic.twitter.com/NjdKMomiaE
— ANI UP (@ANINewsUP) February 13, 2019
वहीं, राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि यह बयान भ्रम पैदा करने के लिए है. उन्होंने कहा कि नोएडा को लूटने वाले चंद्रकला और राम रमन मुलायम और मायावती का वरदहस्त हासिल होने से बचे रहे. मुलायम अब चाहते हैं कि मोदी जी इस मामले में शांत बने रहें. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: क्या येदियुरप्पा की गलती पीएम मोदी को पड़ेगी भारी? कर्नाटक में बैकफुट पर बीजेपी
मुलायम सिंह यादव ने दिया था ये बयान
संसद के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले दलों के नेताओं के पारंपरिक संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हमारी कामना है कि जितने सदस्य इस सदन में हैं, सबके सब एक बार फिर लौटकर आएं. उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खुशी जताई. मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलजुलकर काम किया है. सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमारी बधाई है और हमारी कामना है कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें.
मुलायम के बयान से होगा कांग्रेस को फायदा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने संबंधी मुलायम सिंह यादव के एक बयान पर कहा कि इससे बीजेपी को नहीं, बल्कि कांग्रेस को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि मुलायम के कहने से कोई बीजेपी को वोट नहीं देगा, अलबत्ता इससे समाजवादी पार्टी का अपना वोटर जरूर आशंकित होगा और सोचेगा कि समाजवादी पार्टी संस्थापक तो मोदी की पैरवी कर रहे हैं, लिहाजा वह अपना वोट कांग्रेस को देगा.