राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वॉर, कहा- ‘न्याय’ की तर्ज पर गरीबों के खातों में पैसा डालें और ‘निजीकरण’ बंद करें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: ट्विटर )

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) की तर्ज पर गरीबों के खाते में पैसे डालने, छोटे एवं मझोले कारोबारों की मदद करने और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का ‘निजीकरण’ बंद करने का कदम उठाया जाए. रोजगार की मांग को लेकर चलाए गए ‘स्पीक अप फॉर जॉब’ अभियान के तहत वीडियो जारी कर उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए क्योंकि देश का युवा उनकी तरफ देख रहा है.

गांधी ने कहा, ‘‘देश की हालत आपसे (युवा) बेहतर कौन जानता है. आप हिंदुस्तान के भविष्य हो और आपको भविष्य आज दिख रहा है. कोरोना आने से पहले मैंने कहा था कि तूफान आने वाला है. फरवरी में कहा था, तैयारी कीजिए. सरकार ने मेरा मजाक उड़ाया.’’  कांग्रेस का हमला- बिहार चुनावों के लिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ट्रंप कार्ड बना रही बीजेपी

उन्होंने कहा, ‘‘ जब तूफान आया, मैंने फिर सुझाव दिया कि युवाओं के भविष्य के लिए कि हर गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ‘न्याय’ योजना की तरह सीधा पैसा डालिए. मैंने कहा कि हमारी रीढ़ की हड्डी छोटे एवं मझोले उद्योगों की रक्षा कीजिए, उनकी मदद कीजिए. तीसरी बात यह थी कि सामरिक रूप से महत्वपूर्ण उद्योगों को संभाला जाए और उनकी रक्षा की जाए.’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि सरकार ने कुछ नहीं किया, बल्कि 15-20 बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए. उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि हिंदुस्तान का युवा आपकी ओर देख रहा है. आपने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, आपने इनका भविष्य बिगाड़ दिया, आज भी आप तीन काम कर सकते हैं. गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में सीधा पैसा डालिए, छोटे एवं मध्यम उद्योगों को पैसा दीजिए और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण बंद करिए.’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज भी आप ये काम कर सकते हैं. युवा आपकी ओर देख रहा है, आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आप चुप क्यों हो गए हैं? बहुत दिनों से आपने कुछ बोला नहीं, न अर्थव्यवस्था के बारे में आप बोलते हैं, न चीन के बारे में आप बोलते हैं, कुछ बोलिए, देश आपकी ओर देख रहा है.’’

इससे पहले, उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार की नीतियों के कारण करोड़ों नौकरियां चली गईं और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई. इसने भारतीय युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है.’’

कांग्रेस नेता ने लोगों से सोशल मीडिया पर रोजगार की मांग से जुड़े इस अभियान के समर्थन की अपील करते हुए कहा, ‘‘सरकार को विवश करिए कि वह युवाओं की आवाज सुने.’’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस अभियान के तहत ट्वीट कर दावा किया, ‘‘ मोदी जी, आपने युवाओं को बरगला कर सत्ता हथियाई थी. 2 करोड़ रोज़गार हर साल देने का वादा था. छह साल में 12 करोड़ रोज़गार देना तो दूर, 14 करोड़ रोज़गार छीन लिए और भविष्य अंधकार में है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ युवा अब जाग गया है और जबाब मांगता है. सिंहासन ख़ाली करो, युवा आता है.’’ कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं ने भी इस अभियान के तहत अपनी बात रखी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)