Punjab Politics: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कही यह बड़ी बात

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है. वरिष्ठ नेता ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा “मैं एक पार्टी बना रहा हूं. अब सवाल ये है कि पार्टी का नाम क्या है, ये मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि ये मैं खुद नहीं जानता. जब चुनाव आयोग पार्टी के नाम और चिन्ह को मंजूर करता है, मैं आपको बता दूंगा.”

कैप्टन अमरिंद सिंह (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने बुधवार को अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है. वरिष्ठ नेता ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा “मैं एक पार्टी बना रहा हूं. अब सवाल ये है कि पार्टी का नाम क्या है, ये मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि ये मैं खुद नहीं जानता. जब चुनाव आयोग पार्टी के नाम और चिन्ह को मंजूर करता है, मैं आपको बता दूंगा.” अमरिंदर ने अपने समर्थकों के उत्पीड़न का लगाया आरोप

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा "मैं चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. समय आने पर हम सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे, हम अपने दम पर भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. जहां तक ​​नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की बात है, वह जहां से भी लड़ेंगे, हम उनसे लड़ेंगे."

पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर निशाना साधते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा “सुरक्षा उपायों को लेकर जो मेरा मखौल उड़ाते हैं, मैं 10 साल सेना में रहा हूं. दूसरी तरफ मैं 9.5 साल  पंजाब का गृह मंत्री रहा और संवेदनशील मुद्दे मेरे अधीन थे. जो एक महीने गृह मंत्री रहा वो कहता है कि वो मुझसे ज़्यादा जानता है.” पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम से दोस्ती को लेकर पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं और अमरिंदर सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी.

अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस में अपने विरोधियों पर उनके समर्थकों को धमकाने और परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके प्रतिद्वंद्वी उन्हें ऐसे “घटिया-स्तर के राजनीतिक खेल” से नहीं हरा सकते है.

अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ टकराव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस को औपचारिक रूप से अलविदा कहने के बाद हाल ही में अमरिंदर ने एक ट्वीट में कहा था, "पंजाब को राजनीतिक स्थिरता और आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की आवश्यकता है. मैं अपने लोगों से वादा करता हूं कि मैं शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा."

Share Now

\