पंजाब बेअदबी मामला: कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने पूर्ववर्ती बादल सरकार पर हमला बोला, कही ये बात

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पंजाब में 2015 का बेअदबी का मामला उठाया लेकिन इस बार उन्होंने प्रदेश की अपनी ही पार्टी की सरकार को निशाना बनाने की बजाये पूर्ववर्ती शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ मामले की उचित जांच नहीं कराये जाने के लिये हमला बोला.

नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  ने सोमवार को पंजाब में 2015 का बेअदबी का मामला उठाया लेकिन इस बार उन्होंने प्रदेश की अपनी ही पार्टी की सरकार को निशाना बनाने की बजाये पूर्ववर्ती शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ मामले की उचित जांच नहीं कराये जाने के लिये हमला बोला. पंजाब में कांग्रेस में गुटबाजी समाप्त करने के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व के प्रयासों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.  इस मुलाकात के कुछ ही दिन बाद सिद्धू का यह बयान आया है.

पंजाब में 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और उसके बाद हुयी पुलिस फायरिंग के मामले में सिद्धू सरेआम मुख्यमंत्री के खिलाफ हमला कर मामले जी जांच में देरी करने का आरोप लगाते रहे हैं. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2015 की पुलिस गोलीबारी के मामले में एक जांच को रद्द कर दिया था, इसके बाद से सिद्ध, कैप्टन के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं. सिद्धू ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, ‘‘बादल (पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं उनका परिवार) से बेअदबी मुद्दे पर पंजाब के लोगों का प्रश्न- 1. पंजाब के बुर्ज जवाहर सिंह वाला गांव में एक जून 2015 को ‘‘गुरु ग्रंथ साहिब जी की बीड़’’ की चोरी के मामले की बादल सरकार ने उचित जांच क्यों नहीं करायी, जिसके कारण बेअदबी हुयी और उसके बाद अक्टूबर 2015 में गोलीबारी हुयी. यह भी पढ़े: नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह, अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे

उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘उन अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी जिन्होंने बेअदबी मामले में गलत तरीके से दो भाईयों -रुपिंदर सिंह एवं जसविंदर सिंह - को फंसाया था. पूर्ववर्ती प्रकाश सिंह बादल सरकार ने बेअदबी मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ?’’ कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘‘बादल सरकार ने 2017 में हुये विधानसभा चुनाव से पहले बेअदबी के मामले में दो साल तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, बावजूद इसके कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश जोरा सिंह आयोग एवं रणबीर खटरा की अगुवाई वाले विशेष जांच दल (सिट) ने मामले में डेरा सच्चा सौदा के लोगों का हाथ होने की तरफ इशारा किया था.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैने हर उस व्यक्ति से बेअदबी मामले में प्रासंगिक सवाल पूछे हैं जिन्हें पिछले कुछ महीनों में और पिछले छह साल में जवाबदेह ठहराया जाना चाहिये....दोहराने से क्या लाभ, लेकिन असली दोषियों -बादल - से सवाल जरूर पूछे जाने चाहिये. दोहरा रहा हूं लेकिन वास्तविक दोषियों - बादल - से प्रश्न जरूर पूछा जाना चाहिये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\