चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस में जारी कलह अब खत्म होता दिख रहा है. लंबे समय से जारी तनातनी के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का अध्यक्ष का पद संभालेंगे. स्टेट कांग्रेस चीफ के पद पर ताजपोशी से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर कसाथ मिल गया है.
पंजाब कांग्रेस चीफ के पद पर नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सभी विधायकों और पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों को चाय पार्टी पर बुलाया है. ये चाय पार्टी पंजाब भवन में हो रही है, जहां नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेता मौजूद रहे. यहां लंबे वक्त के बाद सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर एक मंच पर दिखे.
कुछ ही देर में होगी सिद्धू की ताजपोशी
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh meets newly appointed State Congress chief Navjot Singh Sidhu at Punjab Bhawan in Chandigarh.
The CM had invited party's MLAs, MPs & senior functionaries from the state for tea.
(Pic source: AICC) pic.twitter.com/HnULbOjAXc
— ANI (@ANI) July 23, 2021
लंबे समय बाद साथ दिखे दोनों नेता
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. दोनों नेताओं की नाराजगी से कांग्रेस में आतंरिक कलह लगातार बढ़ रहा था. पार्टी आलाकमान इस विवाद को खत्म करने में जुटा था. नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते रहे. इसके बाद दिल्ली में बैठकों का दौर चला. तमाम बैठकों के बाद फैसला लिया गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का चीफ बनाया जाएगा, लेकिन इस फैसले के बाद भी सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कुर्सी पर बैठने के लिए इंतजार करना पड़ा था.
कैप्टन अमरिंदर सिंह चाहते थे कि सिद्धू उनसे माफी मांगे, लेकिन ऐसी खबर सामने आई कि नवजोत सिंह सिद्धू ने माफी मांगने से इनकार किया. तमाम अड़चनों के बाद अब दोनों नेता साथ दिख रहे हैं.