Punjab Assembly Elections 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने रचा कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए चक्रव्यूह, विष्णु शर्मा को उतार सकते हैं मैदान में
विष्णु शर्मा हुए कांग्रेस में शामिल (Photo: Twitter)

चंडीगढ़: विधानसभा चुनावों से पहले तमाम चुनावी राज्यों में सियासी गर्मी बढ़ गई है. नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के साथ दल बदल का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में पंजाब (Punjab) में अब शिरोमणि अकाली दल के नेता विष्णु शर्मा (Vishnu Sharma) ने अपनी पार्टी को बड़ झटका दिया है. विष्णु शर्मा ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया. अब विष्णु शर्मा के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि विष्णु शर्मा को कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. Punjab Assembly Election 2022: पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने की चुनाव की तारीख 6 दिन आगे बढ़ाने की मांग. 

विष्णु शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही अब पटियाला सिटी सीट से उनका टिकट लगभग पक्का माना जा रहा है. इस सीट से पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवार और सूबे के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस विष्णु शर्मा को यहां से कैप्टन को मात देने के लिए बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.

विष्णु शर्मा साल 2002 से 2007 तक पटियाला नगर निगम के मेयर रहे. उस वक्त शर्मा कांग्रेस में थे और राज्य में कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी. अब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) विष्णु शर्मा को कैप्टन के खिलाफ खड़ा करने की योजना बना रहे हैं.

विष्णु शर्मा ने सोमवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसकी जानकारी नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी. सिद्धू ने कहा कि विष्णु शर्मा आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं. विष्णु शर्मा को कांग्रेस में शामिल करने का निर्णय पार्टी ने सामूहिक तौर पर लिया है. विष्णु शर्मा का कांग्रेस परिवार में स्वागत है.

बता दें कि पंजाब में 14 फरवरी को 117 सीटों पर मतदान होने हैं. विष्णु शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद चर्चा है कि विष्णु शर्मा पटियाला शहर से अमरिंदर सिंह के खिलाफ मुकाबले में उतर सकते हैं.