Pune Lok Sabha Constituency: मुंबई के बाद पुणे महाराष्ट्र का सबसे अहम शहर है. इस शहर में देश और दुनिया से कई छात्र पढाई करने आते हैं. सियासी एतेबार से इस सीट को हमेशा ही कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता रहा मगर 2014 में बीजेपी ने इस सीट से जीत हासिल की. हालांकि, तब मोदी लहर थी. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट काट दिया है जबकि कांग्रेस ने भी 2014 के चेहरे को बदल दिया है जिससे यहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने इस बार राज्य सरकार में मंत्री गिरीश बापट (Girish Bapat) को मैदान में उतारा है. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस बार विश्वजीत कदम के बदले यहां से मोहन जोशी (Mohan Joshi) को टिकट दिया है. वंचित बहुजन आघाडी से अनिल जाधव मैदान में है. 2014 में मोदी लहर में बीजेपी के अनिल शिरोले ने यहां से कांग्रेस के विश्वजीत कदम को हराया था. शिरोले 2014 में तीन लाख से अधिक मतों से विजयी हुए थे.
बीजेपी के मौजूदा उम्मीदवार बापट, कसबा पेठ से पांच बार विधायक रह चुके हैं. यह विधानसभा क्षेत्र पुणे लोकसभा के अंतर्गत आता है. इस सीट से 2004 और 2009 में सुरेश कलमाड़ी चुनाव जिते थे. हालांकि, 2009 में कलमाड़ी और बीजेपी के अनिल शिरोले के बीच करीबी मुकाबला हुआ था. कलमाड़ी केवल 25701 वोटों से जिते थे.
यह भी पढ़े: औरंगाबाद लोकसभा सीट- जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
इस लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की छह सीटे हैं. इनमें कसबा पेठ, शिवाजीनगर, कोठरूड, पुणे छावनी, पार्वती एवं वडगांव शेरी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव में 2014 में यहां से बीजेपी की जीत के बाद पार्टी ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव उसी साल बाद में कराये गए थे.