Pulwama Terror Attack: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर बोला हमला, कहा-खुफिया सूचनाओं की अनदेखी कर शूटिंग में व्यस्त थे प्रधानमंत्री
पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) की बरसी को दो साल भले ही पुरे हो चुके हैं. लेकिन कई सारे ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब अब तक नहीं मिला है. कांग्रेस लगातार इस हमले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर नजर आ रही है. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई नेता केंद्र को कटघरे में खड़ा करते रहते हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर पुलवामा हमले को लेकर हमला बोला है.
नई दिल्ली, 16 फरवरी 2021. पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) की बरसी को दो साल भले ही पुरे हो चुके हैं. लेकिन कई सारे ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब अब तक नहीं मिला है. कांग्रेस लगातार इस हमले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर नजर आ रही है. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई नेता केंद्र को कटघरे में खड़ा करते रहते हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर पुलवामा हमले को लेकर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि मोदी खुफिया सूचनाओं की अनदेखी कर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे.
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि 14 फरवरी 2019 को पीएम मोदी खुफिया सूचनाओं की अनदेखी कर पुलवामा में हमारे जवानों को मरने के लिए छोड़कर एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. इससे पहले 14 फरवरी के दिन राहुल ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन। देश आपका ऋणी है.यह भी पढ़ें-Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि; सीआरपीएफ ने कहा- बलिदान को नहीं भूलेगा देश
राहुल गांधी का ट्वीट-
गौरतलब है कि साल 2019 में 14 फरवरी के दिन कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. जबकि कई घायल हो गए थे. इस घटना के बाद देश के हर कोने से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. इस घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक कर आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर नेस्तनाबूद कर दिया था.