Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि; सीआरपीएफ ने कहा- बलिदान को नहीं भूलेगा देश
पुलवामा आतंकी हमला (Photo Credits: IANS)

Pulwama Terror Attack:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने 14 फरवरी 2019 को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को रविवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. वहीं दो साल पहले आतंकवादी हमले में अपने 40 जवानों को खोने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने रविवार को कहा कि देश उस हमले के जिम्मेदार लोगों को ''माफ नहीं करेगा'' और जवानों के सर्वोच्च बलिदान को ''नहीं भूलेगा.

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये थे. चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कोई भारतीय इस दिन को भूल नहीं सकता। दो साल पहले पुलवामा में हमला हुआ था। हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है और उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. यह भी पढ़े:Pulwama Terror Attack: एनआईए के आरोपपत्र में जैश प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ आरोपी

हमले की दूसरी बरसी पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने 40 शहीद जवानों को याद किया। अक्षय कुमार, वरूण धवन और राजकुमार राव जैसे बॉलीवुड के लोगों ने भी शहीदों को याद किया. जम्मू-कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ के कैंप में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बल ने रविवार को कहा कि देश उस हमले के जिम्मेदार लोगों को ''माफ नहीं करेगा'' और जवानों के सर्वोच्च बलिदान को ''नहीं भूलेगा.

दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय से डिजिटल माध्यम से बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीआरपीएफ के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मोजेज दिनाकरण ने यह जानकारी दी.

बल ने ट्वीट किया, ''न माफ करेंगे, न भूलेंगे। पुलवामा हमले में राष्ट्र के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे भाइयों को सलाम। उनके आभारी हैं। हम अपने वीर जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं।''

सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने ड्यूटी के समय जान गंवाने वाले 40 कर्मियों को समर्पित एक वीडियो पुस्तक का विमोचन भी किया. प्रवक्ता ने माहेश्वरी के हवाले से कहा, ''वीरता हमें विरासत में मिली है, जो हमारी रगों में खून की तरह दौड़ती है. दिनाकरण ने कहा, ''इस वीडियो पुस्तक में 80 कड़ियों और 300 मिनट की विषयवस्तु है। पुस्तक की एक-एक प्रति पुलवामा आत्मघाती बम हमले में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों को भी भेजी जाएगी.

पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जैश के फिदायीनों ने सीआरपीएफ के 78 वाहनों के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोटकों से लदे वाहन में धमाका कर दिया था। इसकी चपेट में काफिले की एक बस आई थी। इस काफिले के वाहनों में 2,500 से अधिक जवान यात्रा कर रहे थे.

मोदी ने कहा कि देश के सशस्त्र बल भारत के साहस का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (सैनिक) बार-बार साबित किया है कि वे मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। बार-बार उन्होंने दिखाया है कि भारत शांति में भरोसा करता है लेकिन भारत अपनी संप्रभुता की किसी भी कीमत पर रक्षा करेगा। हमारे बलों की सैन्य शक्ति एवं धैर्य शक्ति शानदार है.

उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धाजंलि देते हुए रविवार को कहा कि वह इस घटना में अपने प्रिय जनों को खोने वाले परिवारों के साथ खड़े हैं. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ''पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं। उनके देशप्रेम और सर्वोच्च बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। मेरी संवेदनाएं हमले में अपने प्रिय जनों को खोने वाले परिवारों के साथ है. '' केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को रविवार को श्रद्धाजंलि दी और कहा कि भारत के लोग उनके बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे.

 

शाह ने ट्वीट किया, ''साल 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं। भारत उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। ''

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ''पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले शहीदों को सलाम करता हूं. अभिनेता अक्षय कुमार ने शहीदों की तस्वीर साझा करते हुये ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए। हम लोग आपके इस सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे.

वरूण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर इसी चित्र को साझा करते हुये लिखा, ‘‘जय हिंद।’’अभिनेता कार्तिक आर्यन ने शहीदों के परिजनों के लिये प्रार्थना करते हुये ट्वीट किया, ‘‘इस दिन दो साल पहले, 40 सैनिकों ने हमारे देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये । हम आपके हमेशा कर्जदार रहेंगे . राजकुमार राव ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे शहीद भाईयों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि ।’’

अभिनेता सुनील शेट्टी एवं फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)