Puducherry: कांग्रेस-डीएमके के बीच सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में
V. Narayanaswamy (Photo Credit: PTI)

चेन्नई, 9 मार्च : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और डीएमके के बीच सीटों के बंटवारे का काम मंगलवार को पूरा होने की संभावना है. डीएमके के अध्यक्ष एम.के.स्टालिन और कांग्रेस महासचिव, तमिलनाडु के प्रभारी दिनेश गुंडुराव इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आज बैठक करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी.नारायणस्वामी ने आईएएनएस को बताया, "इस मामले में हम निष्कर्ष पर पहुंच गए हैं, लेकिन इसे अंतिम रूप चेन्नई में देंगे. कुछ छोटे मुद्दों पर विचार करके हम आज या कल में इस समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं."

बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में 30 सीटों में से 21 पर कांग्रेस ने और 9 पर डीएमके ने चुनाव लड़ा था.

हाल ही में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ए.के.अरुमुगम भी शामिल हैं. वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नामशिव्यम ने भी विद्रोह का झंडा बुलंद किया और भाजपा से जा मिले थे.

वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर नारायणस्वामी ने कोई जबाव नहीं दिया. हालांकि उन्होंने यह कहा कि पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापस आएगी. नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा, "कुछ ही नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी है और कैडर बरकरार है। चुनाव में हम भाजपा को करारा जवाब देंगे."

सूत्रों ने बताया है कि अभी तक भाजपा, एआईएडीएमके और पीएमके के गठबंधन के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इस पर भी गुरुवार शाम या बुधवार की सुबह तक फैसला हो सकता है.