Puducherry Exit Polls 2021 Prediction: चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब हर किसी को नतीजों का इंतजार है. चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे, लेकिन नतीजों से पहले हर किसी को एग्जिट पोल का इंतजार था. एग्जिट पोल के मुताबिक, पुडुचेरी में बीजेपी गठबंधन की सरकार बन सकती है. एग्जिट पोल में कांग्रेस गठबंधन की वापसी बहुत मुश्किल नजर आ रही है. Puducherry Assembly Election 2021: पुडुचेरी में BJP और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, इन सीटों पर रहेगी नजर.
ABP सी-वोटर के एक्जिट पोल में पुडुचेरी में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है. सी-वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 19 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस यहां पूरी तरह मुंह की खाती दिखाई दे रही है. कांग्रेस को मात्र 6 से 10 सीटें मिलती दिखाई दे रहीं हैं. वहीं अन्य के खाते में 1 से 2 सीटे जाती दिखाई दे रही हैं.
बीजेपी गठबंधन को बढ़त
#ABPCVoterExitPoll | पुदुचेरी में बन रही है बीजेपी+ की सरकार
देखिए, बंगाल समेत 5 राज्यों का सबसे सटीक एग्ज़िट पोल LIVE
यहां पढ़ें- https://t.co/PX28SbA3ni
यहां देखें- https://t.co/ErTVttbWts#ExitPoll pic.twitter.com/JbicGuSSQa
— ABP News (@ABPNews) April 29, 2021
सीएनएक्स के एक्जिट पोल में पुडुचेरी में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. सीएनएक्स के एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. कांग्रेस को 11 से 13 सीटें मिलती दिखाई दे रहीं हैं.
#RepublicCNXExitPoll | Lead for BJP projected in Puducherry with 16-20 seats vs Cong+ on 11-13 seats. Tune in to watch updates here - https://t.co/dFnosBGYkP pic.twitter.com/W4j4elVVfX
— Republic (@republic) April 29, 2021
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा का कार्यकाल आठ जून को खत्म हो रहा है. 30 सीटों वाली पुडुचेरी विधानसभा के लिए 2016 में हुए चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन ने जीत हासिल की थी. यूपीए को कुल 17 सीटों पर जीत मिली, जिनमें कांग्रेस को अकेले 15 सीटें हासिल हुई थीं. हालांकि, चुनाव से पहली ही वहां सरकार गिर गई थी. विधायकों के इस्तीफे के बाद यह सरकार अल्पमत में आ गई थी और इसके बाद मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.