पुडुचेरी के डीएम Purva Garg को बोतल में पानी की जगह जहर दिया गया, उपराज्यपाल किरण बेदी ने दिए मामले में जांच के आदेश
किरण बेदी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 8 जनवरी. पुडुचेरी (Puducherry) से एक बेहद ही चौकानेंवाली खबर सामने आ रही है. इस मामले के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल जिले के एक कलेक्टर को बैठक के दौरान पानी की बोतल में पानी की बजाय जहरीला पदार्थ दिया गया. यह पूरी घटना पुडुचेरी के डीएम पुरवा गर्ग (Purva Garg) के साथ घटी है.

बता दें कि डीएम पुरवा गर्ग के साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वह एक मीटिंग में थे. दरअसल ये जहरीला पदार्थ बोतल में पानी की तरह पारदर्शी था जिसके चलते उनकी नजर पड़ गई है.इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases in Puducherry: पुडुचेरी में 5 हजार नमूनों की जांच के बाद कोरोना संक्रमण के 555 नए मामले दर्ज, कुल मृतकों की संख्या हुई 500

किरण बेदी का ट्वीट- 

वहीं पुरे मामले के सामने आने के बाद हडकंप मच गया है. उपराज्यपाल किरण बेदी ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है. बेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पुडुचेरी के कलेक्टर आईएएस पुरवा गर्ग को उनके दफ्तर में स्टाफ की तरफ से पानी की जगह 'जहरीला' तरल पदार्थ मुहैया दिया गया जो कि पारदर्शी था. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डीजीपी बालाजी श्रीवास्तव ने विशेष जांच के आदेश दिए हैं.