प्रियंका गांधी के बाद 35, लोधी एस्टेट होगा भाजपा के अनिल बलूनी का आवास
प्रियंका गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

कई वर्षो से 35 लोधी एस्टेट कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा का आवास रहा है. लेकिन आवास मंत्रालय के वािरष्ठ अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया है कि अब यह विशाल बंगला भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी (Anil Baluni) को आवंटित कर दिया गया है. यह निर्णय सरकार द्वारा प्रियंका से एक अगस्त तक 6बी श्रेणी के इस बंगले को खाली करने के लिए कहे जाने के तत्काल बाद लिया गया है.

सरकारी सूत्रों ने कहा कि यद्यपि प्रियंका किसी सरकारी पद पर नहीं हैं, लेकिन स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) कवर के कारण उन्हें एक सरकारी बंगला दिया गया था. चूंकि एसपीजी कवर अब वापस ले लिया गया है, लिहाजा सरकारी बंगले की भी आवश्यकता अब नहीं रह गई है. बलूनी न सिर्फ सत्ताधारी भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख हैं, बल्कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के करीबी भी माने जाते हैं. फिलहाल वह 20, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर रहते हैं. यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, बोली- अपराध में UP पूरे देश में टॉप पर है, एक हफ्ते में हुईं करीब 50 हत्याएं

आईएएनएस को पता चला है कि उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सदस्य बलूनी ने बंगला बदलने के लिए अनुरोध किया था और चूंकि प्रियंका गांधी अपना लोधी एस्टेट का बंगला खाली कर रही हैं, लिहाजा यह एक औपचारिकता मात्र थी. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि बलूनी को यह बंगला आवंटित करने के पीछे उनका स्वास्थ्य भी एक वजह रही है. भाजपा के कई सूत्रों के अनुसार, बलूनी को पिछले साल कैंसर की बीमारी का पता चला है और मुंबई में उनका इसके लिए इलाज हुआ है.