लखनऊ. चुनाव नतीजों के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) एक बार फिर एक्शन में दिखाई दी हैं. उन्होंने एक ट्वीट करके यूपी सरकार (Uttar Pradesh Govt) पर निशाना साधा है. उन्होंने यूपी लोक सेवा (UPPSC) आयोग से जुड़े खबरें शेयर की हैं और यूपी सरकार (Yogi Govt) पर आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के दफ्तर के बाहर इकट्ठा होकर सचिव व परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल की भर्तियों को रद्द कर इनकी सीबीआई (CBI) से जांच कराए जाने की मांग की. प्रशासन ने छात्रों द्वारा हंगामा करने पर लाठीचार्ज भी किया.
उन्होंने ट्वीट किया- UPPSC के पेपर छापने का ठेका एक defaulter को दिया गया. आयोग के कुछ अधिकारियों ने defaulter के साथ साँठ-गाँठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया. सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन UP सरकार defaulters और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है. यह भी पढ़े-इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का नाम सुझाने पर कहा- मेरी बहन को इसमें मत खींचो, कोई नॉन गांधी ढूंढो
UPPSC के पेपर छापने का ठेका एक defaulter को दिया गया। आयोग के कुछ अधिकारियों ने defaulter के साथ साँठ-गाँठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया।
सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन UP सरकार defaulters और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है। pic.twitter.com/qKpTGzEJY6
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 31, 2019
पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठियां चलाई जिससे भगदड़ मच गई और कुछ छात्र गिर कर घायल भी हो गए.इसके साथ ही बवाल के बाद दुकानें बंद हो गई हैं और इलाका खाली हो गया है.
ये छात्र पोस्टर बैनल लेकर आयोग (UPPSC) के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर ये छात्र आक्रोशित थे. प्रदर्शनकारी छात्र परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के कार्यकाल में हुई भर्तियों को रद्द करने की मांग कर रहे थे.