इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का नाम सुझाने पर कहा- मेरी बहन को इसमें मत खींचो, कोई नॉन गांधी ढूंढो

शनिवार को हुई CWC की बैठक में राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी और को संभालनी चाहिए. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक जब प्रियंका गांधी का नाम सामने आया तो राहुल ने कहा, 'मेरी बहन को इसमें मत खींचो.'

राजनीति Vandana Semwal|
इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का नाम सुझाने पर कहा- मेरी बहन को इसमें मत खींचो, कोई नॉन गांधी ढूंढो
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद से कांग्रेस (Congress) में मंथन जारी है. शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे सहमती से नकार दिया. मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, पी. चिदंबरम समेत सभी बड़े नेताओं ने राहुल को इस्तीफा नहीं देने को कहा. सूत्रों की मानें तो राहुल अभी भी इस्तीफे के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. राहुल के इस्तीफे पर एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हम ही क्यों?%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE+%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%9D%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A4%B9%E0%A4%BE-+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%AC%E0%A4%B9%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%87%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%AE%E0%A4%A4+%E0%A4%96%E0%A5%80%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A5%8B%2C+%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%88+%E0%A4%A8%E0%A5%89%E0%A4%A8+%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A5%80+%E0%A4%A2%E0%A5%82%E0%A4%82%E0%A4%A2%E0%A5%8B&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">

राजनीति Vandana Semwal|
इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का नाम सुझाने पर कहा- मेरी बहन को इसमें मत खींचो, कोई नॉन गांधी ढूंढो
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद से कांग्रेस (Congress) में मंथन जारी है. शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे सहमती से नकार दिया. मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, पी. चिदंबरम समेत सभी बड़े नेताओं ने राहुल को इस्तीफा नहीं देने को कहा. सूत्रों की मानें तो राहुल अभी भी इस्तीफे के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. राहुल के इस्तीफे पर एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हम ही क्यों?' उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता बन सकता है.

शनिवार को हुई CWC की बैठक में राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी और को संभालनी चाहिए. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक जब प्रियंका गांधी का नाम सामने आया तो राहुल ने कहा, 'मेरी बहन को इसमें मत खींचो.' राहुल ने बैठक में कहा, 'हमें अपनी लड़ाई को जारी रखना होगा. मैं कांग्रेस का अनुशासित सिपाही हूं और रहूंगा और बिना डरे लड़ता रहूंगा लेकिन मैं अब पार्टी का अध्यक्ष बनकर नहीं रहना चाहता.' उन्होंने कहा नया अध्यक्ष नॉन गांधी होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- CWC बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा- राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, सदस्यों ने एकमत से किया खारिज

राहुल गांधी ने सीडब्‍ल्‍यूसी में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी से पहले अपने बेटों के हित को रखा. सूत्रों के मुताबिक उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ और वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम ने पार्टी से पहले पुत्र-हित को आगे रखा.

राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है कि राहुल को कुछ समय दिया जाना चाहिए जिससे किसी अन्य वैकल्पिक प्लान तैयार किया जा सके. प्रियंका ने कहा कि अगर राहुल इस्तीफा देते हैं तो वह बीजेपी के जाल में फंस जाएंगे. हालांकि, कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया और उन्हें बतौर अध्यक्ष पार्टी के लिए कोई भी फैसला लेने की छूट देने की बात कही.

कार्यसमिति की इस बैठक में राहुल की मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह शामिल थे. हालांकि समिति की बैठक में मौजूद सदस्यों ने साफ किया कि उन्होंने राहुल के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'ऐसे कठिन हालात में हमें राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है.'

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change