राहुल गांधी नागरिकता के विवाद पर बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, कहा- पूरा हिंदुस्तान जानता है कि वह भारतीय हैं
राहुल गांधी नागरिकता विवाद पर बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी (Photo- Twitter INC)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नागरिकता पर विवाद बढ़ता दिख रहा है. एक ओर सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है. तो वहीं बीजेपी चारों ओर से मुद्दे को हवा देकर राहुल गांधी को घेर रही है. बीजेपी ने राहुल गांधी से सवाल किया है कि वे देश को बताएं कि वो अंग्रेज हैं या भारतीय हैं. साथ ही बीजेपी ने यह भी पूछा कि कौन से राहुल ओरिजनल हैं, लंदन वाले या लुटियंस वाले?

बीजेपी के करारे हमलो से राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उतर आई हैं. प्रियंका गांधी ने राहुल के नागरिकता विवाद को पूरी तरह बकवास बताया है. प्रियंका गांधी ने बीजेपी को जवाब देते हुए राहुल की ब्रिटिश नागरिकता वाले आरोप को बकवास बताया है. प्रियंका ने कहा है कि मैंने इतना बड़ी बकवास कभी नहीं सुनी. राहुल यहीं पैदा हुए हैं और उनकी परवरिश भी यहीं हुई है और ये पूरा हिंदुस्तान जानता है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर विवाद, गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर 15 दिन में मांगा जवाब

बता दें कि राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता का मुद्दा BJP सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने उठाया है, स्वामी का दावा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. स्वामी का आरोप है कि राहुल गांधी एक ब्रिटिश कंपनी में निदेशक हैं और वो बिना ब्रिटिश नागरिक कंपनी में निदेशक नहीं बन सकते हैं. इस संबंध में अमेठी में निर्दलीय उम्मीदवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की थी.