नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस ''भयंकर मंदी'' पर सरकार की चुप्पी खतरनाक है. उन्होंने सवाल किया कि इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है?
प्रियंका ने ट्वीट किया, ''सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है. कंपनियों का काम चौपट है. लोगों को काम से निकाला जा रहा है, भाजपा सरकार मौन है. '' उन्होंने पूछा, ''आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है? ''
यह भी पढ़ें : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोनभद्र पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी
इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ''देश का आम नागरिक भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं से, वित्त मंत्री से इस भयंकर मंदी पर भी कुछ सुनना चाहता है. ''