चिन्मयानंद दुष्कर्म मामले में पीड़िता छात्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं प्रियंका गांधी ने कसा तंज, कहा- वाह रे बीजेपी का न्याय

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयांनद के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की की रंगदारी के आरोप में गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला और तंज कसते हुए कहा कि यह बीजेपी का न्याय है. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है .

प्रियंका गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka Gandhi Vadra) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयांनद (Chinmayananda Saraswati) के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की की रंगदारी के आरोप में गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला और तंज कसते हुए कहा कि यह बीजेपी का न्याय है.

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "उन्नाव बलात्कार मामला: पीड़िता के पिता की हत्या. पीड़िता के चाचा गिरफ़्तार. भारी जन दबाव के बाद घटना के 13 महीने बाद आरोपी विधायक गिरफ़्तार. पीड़िता के परिवार को जान से मारने की कोशिश."

यह भी पढ़ें : चिन्मयानंद से उगाही के मामले में आरोपी छात्रा को SIT कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा

उन्होंने कहा, "शाहजहाँपुर बलात्कार मामला: पीड़िता गिरफ़्तार. पीड़िता के परिवार पर दबाव. आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने जन दबाव पड़ने के बाद गिरफ़्तार किया. आरोपी भाजपा नेता पर अब तक बलात्कार का आरोप तक नहीं लगाया. वाह रे भाजपा का न्याय?"

गौरतलब है कि चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय छात्रा को उनसे पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विशेष जांच दल :एसआईटी: ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है .

Share Now

\