कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को घटते जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया "जीडीपी विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है. उन्होंने लिखा न जीडीपी ग्रोथ है न रुपए की मजबूती. रोजगार भी गायब हैं. अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है? बता दें कि आर्थिक विकास दर (जीडीपी ग्रोथ रेट) के घटकर पांच फीसदी पहुंचने पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है. सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अर्थव्यवस्था को ठीक करने की जगह सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने आरोप लगाया कि नीम-हकीम के सर्जन की भूमिका में आने से अर्थव्यवस्था का ऐसा हाल हुआ है.
कांग्रेस ने जीडीपी ग्रोथ रेट के पिछले सात साल के अपने न्यूनतम स्तर पर चले जाने को 'मोदी मेड डिजास्टर' करार दिया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कटाक्ष करते हुए कहा, "बीमार अर्थव्यवस्था से जुड़े ढांचागत मुद्दों का निवारण करने की बजाय बीजेपी सरकार 'मायोपिक' लच्छेदार हेडलाइन का प्रबंधन और अपनी नाकामी छुपा रही है. ये नीम-हकीम के सर्जन में तब्दील होने का एक बेहतरीन मिसाल है.''
प्रियंका गांधी ने पूछा यह करतूत किसकी?
GDP विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है।
न GDP ग्रोथ है न रुपए की मजबूती। रोजगार गायब हैं।
अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?#EconomicSlowdown#EconomyCrisis
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 31, 2019
बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष (2019-20) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश की आर्थिक विकास दर घटकर महज पांच फीसदी रह गई है, जो साढ़े छह सालों का निचला स्तर है. पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में आर्थिक विकास दर 5.8 फीसदी रही थी. सरकार ने शुक्रवार को जीडीपी के आंकड़े जारी किए. जीडीपी ग्रोथ रेट में पिछली कई तिमाहियों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
साल 2017-18 की आखिरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 8.1 फीसदी थी, लेकिन साल 2019-20 की पहली तिमाही में यह घटकर 5 फीसदी पर पहुंच गई है. बात करें पिछले साल की यानी वित्त वर्ष 2018-19 की तो पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7 फीसदी, तीसरी तिमाही में 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.8 फीसदी दर्ज की गई थी.