प्रियंका गांधी का तंज- दुनिया के सबसे बड़े एक्टर को PM बनाया, इससे अच्छा तो अमिताभ बच्चन को बना देते
प्रियंका गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 की आखिरी जंग में सियासी बयानबाजी चरम पर है. नेताओं के बयानों से सियासी गलियारे का पारा बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) से पीएम मोदी पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा "अब आप समझ लीजिए कि आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को अपना प्रधानमंत्री बना दिया है, इससे अच्छा तो आप अमिताभ बच्चन को ही बना देते... करना तो किसी ने भी कुछ नहीं था आपके लिए..."

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठी के लिए प्रचार किया. इस रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी.

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा-मोदी सरकार ने 5 साल किया सिर्फ प्रचार, नहीं किया काम

प्रियंका गांधी ने कहा कि "बीजेपी का मकसद सत्ता हासिल करना है. मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के वक्त किए अपने वायदों को पूरा नहीं किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस झूठे वायदे नहीं करती बल्कि किसानों, गरीबों और युवाओं के हक में काम करती है."

वहीं, बता दें कि आखिरी चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजते ही थम जाएगा. सातवें चरण में 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें सबसे अहम सीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट है. इसके अलावा, जिन सीटों पर सबकी खास नजर होगी उनमें से एक है पटना साहिब संसदीय सीट, जहां से बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा खड़े हैं. तो उनसे मुकाबले के लिए बीजेपी ने यहां से रविशंकर प्रसाद को उतारा है.

आखिरी चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजे आएंगे.