कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- महिलाओं के साथ अपराध में नंबर 1 है यूपी, सीएम योगी आदित्यनाथ को कुछ करना चाहिए
प्रियंका गांधी (Photo Credits- ANI)

कांग्रेस (Congress) महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध (Crime Against Women) को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार पर निशाना साधा है. रायबरेली (Rae Bareli) में मंगलवार को प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) टॉप पर है. ये शर्मनाक है. प्रदेश सरकार को कुछ करना चाहिए. दरअसल, सोमवार को जारी किए गए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में साल 2017 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,59,849 मामले दर्ज किए गए.

महिलाओं के खिलाफ अपराध के दर्ज मामलों में हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाना, एसिड हमले, महिलाओं के खिलाफ क्रूरता और अपहरण आदि शामिल हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम मामले उत्तर प्रदेश (56,011) में दर्ज किए गए. यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा नोएडा के मेट्रो अस्पताल में हुए भर्ती, प्रियंका गांधी रात भर रही साथ.

देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर वहां की बीजेपी सरकार की आलोचना की थी और उस पर अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था.