कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को सोमवार को नोएडा (Noida) के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीठ दर्द की शिकायत के बाद रॉबर्ट वाड्रा को सोमवार दोपहर मेट्रो अस्पताल (Metro Hospital) के आर्थोपेडिक विभाग (Orthopaedic Department) में भर्ती करवाया गया. रॉबर्ट वाड्रा के इलाज के दौरान प्रियंका गांधी ने पूरी रात अस्पताल में बिताई. हालांकि, मंगलवार सुबह वह अस्पताल से वापस चली गईं. अस्पताल के बेड पर रॉबर्ट वाड्रा जब आराम कर रहे थे तो उनके पैर में पट्टी बंधा देखा गया.
हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा के अस्पताल में भर्ती कराए जाने को लेकर असली वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा को पीठ और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया. यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की ‘गिरफ्तारी’ को रॉबर्ट वाड्रा ने बताया असंवैधानिक, कहा- लोकतंत्र को तानाशाही में नहीं बदला जाए.
Noida: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra leaves from Metro Multispeciality Hospital where her husband Robert Vadra is admitted due to an orthopedic ailment. pic.twitter.com/rGNXcDP6XG
— ANI UP (@ANINewsUP) October 22, 2019
उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने इसी साल जुलाई महीने में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराई थी. मालूम हो कि रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं.