Priyanka Gandhi Attacks Yogi Govt: प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सीएम बताते हैं सरकार की स्पीड और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सूबे की योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. राज्य में विपक्ष की भूमिका में मौजूद एसपी, बीएसपी और कांग्रेस लगातार यूपी की सरकार को सुरक्षा के मसले पर कटघरे में खड़े कर रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला है.
नई दिल्ली, 25 अगस्त. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सूबे की योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. राज्य में विपक्ष की भूमिका में मौजूद एसपी, बीएसपी और कांग्रेस लगातार यूपी की सरकार को सुरक्षा के मसले पर कटघरे में खड़े कर रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने योगी सरकार (Yogi Govt) पर बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर दोगुनी स्पीड से भगाने लगता है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है. प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्.ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है. यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर. यह भी पढ़ें-बुलंदशहर में वकील की हत्या मामले को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-उप्र में जंगलराज, क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर
प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट-
कांग्रेस महासचिव ने अपने ट्वीट में रविवार और सोमवार को हुई आपराधिक घटनाओं की तुलना की है. जिसमें रविवार यानि 23 अगस्त और सोमवार 24 अगस्त को कितनी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. रविवार को हुई घटना में गोरखपुर में मां बेटे की हत्या, जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, प्रयागराज में डबल मर्डर, उन्नाव में महिला का शव मिला, बरेली में 7 साल के मासूम की हत्या, कौशाम्बी में व्यापारी पर हमला, चित्रकूट में मजदुर की हत्या, मुजफ्फरनगर में हत्या सहित वाराणसी में गैंगरेप के मामले शामिल हैं.
वहीं सोमवार यानि 25 अगस्त को हुई घटनाओं में बलिया में सहारा समय के पत्रकार की गोली मरकर हत्या, गाजियाबाद में बदमाशों ने युवक को 6 गोली मारी, बागपत में आठवीं की दलित छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, बाराबंकी में हुई हत्या सहित लखनऊ में प्रशासनिक अधिकारी को गोली मारे जाने का समावेश है.