प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, बोली- अपराध में UP पूरे देश में टॉप पर है, एक हफ्ते में हुईं करीब 50 हत्याएं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. इस बार प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर राज्य की सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, पिछले एक हफ्ते में उप्र में करीब 50 हत्याएं हुईं. सीएम के प्रचार में तो यूपी "अपराधमुक्त" हो चुका है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. आँकड़ों के अनुसार कई अपराधों में यूपी पूरे देश में टॉप पर है. आज फिर जौनपुर में एक नृशंस हत्या का मामला सामने आया. अब बहुत हुआ. जवाबदेही किसकी है? इससे पहले प्रियंका गांधी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की आलोचना करते हुए शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान इसे 'जंगलराज' करार दिया था. उन्होंने यह वर्चुअल मीटिंग राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए बुलाई थी.

प्रियंका गांधी व सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. इस बार प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर राज्य की सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, पिछले एक हफ्ते में उप्र में करीब 50 हत्याएं हुईं. सीएम के प्रचार में तो यूपी "अपराधमुक्त" हो चुका है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. आँकड़ों के अनुसार कई अपराधों में यूपी पूरे देश में टॉप पर है. आज फिर जौनपुर में एक नृशंस हत्या का मामला सामने आया. अब बहुत हुआ. जवाबदेही किसकी है? इससे पहले प्रियंका गांधी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की आलोचना करते हुए शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान इसे 'जंगलराज' करार दिया था. उन्होंने यह वर्चुअल मीटिंग राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए बुलाई थी.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि आमजन और पुलिस तक सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है. इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख्त कार्यवाही करनी चाहिए. कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए. बता दें कि कानपुर एनकाउंटर के बाद से योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. वहीं घटना को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन उसके बाद अब तक विकास दुबे कानून की गिरफ्तर से दूर है. इस मसले को लेकर विरोधी दल एक सुर में सरकार का विरोध कर रही हैं. सभी मांग कर रहे हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. यह भी पढ़ें:- कानपुर एनकाउंटर: पुलिस ऑपरेशन की भनक विकास दुबे को देने वाले भेदी को माना जाएगा हत्या का दोषी.

प्रियंका गांधी का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) में घात लगाकर आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद से गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) अब भी कानून के शिकंजे से दूर है. दूसरी तरफ पुलिस उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश कर रही है. लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.

Share Now

\