राष्ट्रीय पुलिस दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिसकर्मियों के शौर्य को सराहा
सिरसा में पीएम मोदी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने सोमवार को पुलिसकर्मियों के शौर्य की सराहना की जो विषम परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं. पुलिस स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों और उनके परिवारों को सलाम किया.

उन्होंने ट्वीट किया, "आज पुलिस स्मृति दिवस पर उन बहादुर पुलिस कर्मियों को गर्व के साथ याद करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए शहादत दी."

यह भी पढ़ें : पुलिस स्मृति दिवस: भारत में सितंबर 2018 से अगस्त 2019 तक 292 पुलिसकर्मी हुए शहीद

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी पूरी लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं और उनकी हिम्मत हमेशा हमें प्रेरणा देती है. गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख सीमा पर चीनी हमले में दस भारतीय पुलिसकर्मी मारे गए थे. तब से हर साल 21 अक्टूबर को इस घटना की याद में पुलिस दिवस मनाया जाता है.