प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके साहस और बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे

आज ही के दिन ठीक 101 वर्ष पहले जलियांवाला बाग नरसंहार हुआ था. इस गोलीकांड में सैकड़ों लोग मारे गए थे. इसी कड़ी मेंआज यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को सुबह श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जो इस दिन जलियांवाला बाग में बेरहमी से मारे गए थे. हम उनके साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनकी वीरता आने वाले वर्षों में भारतीयों को प्रेरित करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि (Photo Credits: Twitter | @narendramodi)

नई दिल्ली. आज ही के दिन ठीक 101 वर्ष पहले जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) नरसंहार हुआ था. इस गोलीकांड में सैकड़ों लोग मारे गए थे. इसी कड़ी मेंआज यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जलियांवाला बाग के शहीदों को सुबह श्रद्धांजलि  दी है. पीएम मोदी ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जो इस दिन जलियांवाला बाग में बेरहमी से मारे गए थे. हम उनके साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनकी वीरता आने वाले वर्षों में भारतीयों को प्रेरित करेगी.

बता दें कि आज का दिन देश की आजादी के इतिहास में एक दुखद घटना के साथ लिखा गया है. 13, अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेजों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. उस दौरान वहां हुई हैवानियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बाग में इतने वर्ष बाद भी गोलियों के निशान मौजूद हैं. इस नरसंहार के खलनायक अंग्रेजी सेना के ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर थे. यह भी पढ़े-13 अप्रैल: जलियांवाला बाग की दुखद घटना का साक्षी

पीएम मोदी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित स्वर्ण मंदिर के पास जलियांवाला बाग नाम के इस बगीचे में अंग्रेजों की तरफ से गोलीबारी से डरी ज्यादातर महिलाएं अपने बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए कुएं में कूद पड़ी थी. इस घटना में पुरुषों और महिलाओं सहित 400 से अधिक लोग मारे गए थे जबकि 1 हजार से अधिक लोग घायल हुए थे.

Share Now

\