नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन ‘मूव’ का उद्घाटन किया. बता दें कि नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन 2018 (Global Mobility Summit) ' के उद्घाटन के अवसर पर पीएम ने कहा कि बेहतर मोबिलिटी बेहतर नौकरियों, स्मार्ट बुनियादी ढांचे प्रदान करती है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाती है. मोदी ने कहा कि मोबिलिटी अर्थव्यवस्था को गति देने में कूंजी की तरह है. बेहतर मोबिलिटी ट्रैवल और ट्रांस्पोर्टेशन के बोझ को कम करता है और आर्थिक गति को तेजी प्रदान करता है.
ज्ञात हो कि सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन और साझा मोबिलिटी को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. यह भी पढ़े-नरेंद्र मोदी के सामने PM उम्मीदवार कौन? शरद पवार ने दिया ये जवाब
My vision for the future of mobility in India is based on 7 C’s: Common, Connected, Convenient, Congestion-free, Charged, Clean, Cutting-edge: Prime Minister Narendra Modi at the inauguration of 1st Global Mobility Summit 'MOVE' at Vigyan Bhavan in Delhi pic.twitter.com/D7is3gx6zt
— ANI (@ANI) September 7, 2018
पीएम मोदी ने आगे कहा, "निश्चित रूप से भारत 'MOVE' पर है (आगे बढ़ रहा है), हमारी अर्थव्यवस्था 'MOVE' पर है.. हम दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था हैं... हमारे शहर और कस्बे 'मूव' पर हैं... हम 100 स्मार्ट सिटी बना रहे हैं... हमारा बुनियादी ढांचा 'MOVE' पर है... हम तेज़ी से सड़कें, एयरपोर्ट, रेललाइन और बंदरगाह बना रहे हैं..."
Indeed, India is on the MOVE. Our economy is on the MOVE. We are the world’s fastest-growing major economy. Our cities and towns are on the MOVE. We are building 100 smart cities. Our infrastructure is on the MOVE. We are speedily building roads, airports, rail lines & ports: PM pic.twitter.com/VqJc6Nv2H2
— ANI (@ANI) September 7, 2018
ज्ञात हो कि इस सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग कर रहा है। सम्मेलन 7 और 8 सितंबर को चलेगा। सम्मेलन में चर्चा के मुख्य विषय, विद्युतीकरण और वैकल्पिक ईंधन, सार्वजनिक परिवहन, माल ढुलाई परिवहन और लॉजिस्टिक्स और डाटा विश्लेषण तथा मोबिलिटी हैं. यह भी पढ़े-पाक जानें का विवाद अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि सिद्धू का फिर बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी PAK गये तो पठानकोट हमला हुआ, मैं गया तो.
इस सम्मेलन में नीति आयोग के अफसरों के अलावा अरुण जेटली, नितिन गडकरी और रवि शंकर प्रसाद सहित कई केंद्रीय मंत्रियों पहुंचे हैं.