प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ग्लोबल मोबिलिटी समिट का उद्घाटन, कहा- देश तेजी से आगे बढ़ रहा
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन ‘मूव’ का उद्घाटन किया. बता दें कि नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन 2018 (Global Mobility Summit) ' के उद्घाटन के अवसर पर पीएम ने कहा कि बेहतर मोबिलिटी बेहतर नौकरियों, स्मार्ट बुनियादी ढांचे प्रदान करती है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाती है.  मोदी ने कहा कि मोबिलिटी अर्थव्यवस्था को गति देने में कूंजी की तरह है. बेहतर मोबिलिटी ट्रैवल और ट्रांस्पोर्टेशन के बोझ को कम करता है और आर्थिक गति को तेजी प्रदान करता है.

ज्ञात हो कि सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन और साझा मोबिलिटी को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. यह भी पढ़े-नरेंद्र मोदी के सामने PM उम्मीदवार कौन? शरद पवार ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी ने आगे कहा, "निश्चित रूप से भारत 'MOVE' पर है (आगे बढ़ रहा है), हमारी अर्थव्यवस्था 'MOVE' पर है.. हम दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था हैं... हमारे शहर और कस्बे 'मूव' पर हैं... हम 100 स्मार्ट सिटी बना रहे हैं... हमारा बुनियादी ढांचा 'MOVE' पर है... हम तेज़ी से सड़कें, एयरपोर्ट, रेललाइन और बंदरगाह बना रहे हैं..."

ज्ञात हो कि इस सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग कर रहा है। सम्मेलन 7 और 8 सितंबर को चलेगा। सम्मेलन में चर्चा के मुख्य विषय, विद्युतीकरण और वैकल्पिक ईंधन, सार्वजनिक परिवहन, माल ढुलाई परिवहन और लॉजिस्टिक्स और डाटा विश्लेषण तथा मोबिलिटी हैं. यह भी पढ़े-पाक जानें का विवाद अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि सिद्धू का फिर बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी PAK गये तो पठानकोट हमला हुआ, मैं गया तो.

इस सम्मेलन में नीति आयोग के अफसरों के अलावा अरुण जेटली, नितिन गडकरी और रवि शंकर प्रसाद सहित कई केंद्रीय मंत्रियों पहुंचे हैं.