Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 का चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए बड़ा तोहफा मिला है, क्योंकि स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड फिट घोषित कर दिए गए हैं और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में खेलेंगे. साथ ही, MCG के हीरो स्कॉट बोलैंड भी टीम में शामिल किए गए हैं. कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव किए गए हैं. युवा बल्लेबाज सैम कॉनस्टास, जो 19 वर्ष के हैं, टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे और नैथन मैकस्वीनी की जगह लेंगे. वहीं, बोलैंड को चोटिल जोश हेज़लवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है. यह भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड का फिटनेस टेस्ट और भूमिका
ट्रैविस हेड के फिटनेस को लेकर चिंताएं थीं, क्योंकि ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान उन्हें जांघ में खिंचाव (क्वाड स्ट्रेन) हुआ था. हालांकि, क्रिसमस के दिन हुए वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र में उन्होंने दौड़ने और नेट प्रैक्टिस के बाद सभी फिटनेस मानदंडों को पूरा कर लिया. कप्तान कमिंस ने पुष्टि की कि हेड पूरी तरह फिट हैं और वह भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे मुकाबले में खेलने के लिए तैयार हैं. हेड इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज से दोगुने से अधिक रन बनाए हैं. अगर वह नहीं खेलते तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होता. उनके स्थान पर जोश इंगलिस को शामिल करने की संभावना थी, लेकिन अब इंगलिस को अपनी बागी ग्रीन कैप के लिए और इंतजार करना होगा.
सैम कॉनस्टास: सबसे युवा ओपनर
JUST IN: Australia's XI for the Boxing Day blockbuster is locked in | @LouisDBCameron #AUSvIND https://t.co/uILWQn8JJl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2024
सैम कॉनस्टास बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा ओपनर बन जाएंगे. 19 साल के इस खिलाड़ी को MCG के खचाखच भरे स्टेडियम में अपने करियर की शुरुआत का मौका मिलेगा. यह भी माना जा रहा है कि उस्मान ख्वाजा और कॉनस्टास के बीच उम्र का फासला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ओपनिंग साझेदारों के बीच का सबसे बड़ा अंतर होगा. यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में सजेगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का सेज, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
स्कॉट बोलैंड की वापसी
स्कॉट बोलैंड, जिन्हें एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में मौका मिला था, ने वहां 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. जोश हेज़लवुड के चोटिल होने के बाद बोलैंड को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है. कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर बोलैंड को MCG पर नहीं चुना जाता तो वह स्टेडियम में अपना चेहरा नहीं दिखा सकते. बोलैंड ने 2021-22 एशेज सीरीज के दौरान इसी मैदान पर अपने डेब्यू मैच में 6/7 के यादगार आंकड़े दर्ज किए थे.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड