Virat Kohli ने PM Narendra Modi को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री ने कहा- बेहतरीन पैरेंट्स साबित होंगे आप
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर देश-दुनिया की कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी उन्हें ट्वीट करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
नई दिल्ली: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 70वें जन्मदिन पर देश-दुनिया की कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उन्हें ट्वीट करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
विराट कोहली के इस ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए जवाब दिया है. पीएम मोदी ने जवाब देते हुए लिखा है, 'धन्यवाद कोहली, मैं अनुष्का शर्मा को भी मुबारकबाद देना चाहूंगा, मैं आश्वस्त हूं कि आप दोनों बेहतरीन माता-पिता साबित होंगे.' बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. इस खबर की पुष्टि स्वयं विराट कोहली ने की थी.
बता दें कि विराट कोहली मौजूदा समय में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के साथ संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है.
53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे. वहीं इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार के दिन न होकर वर्किंग डे में खेला जाएगा. आईपीएल 2020 के सभी मैच महज तीन स्टेडियम अबुधाबी, शारजाह और दुबई में आयोजित किए जा रहे हैं. आईपीएल में 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का पहला मुकाबला 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है.