मन की बात: PM मोदी 51वीं बार देश की जनता से हुए रूबरू, देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं और गिनाईं 2018 की उपलब्धियां

श के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann ki Baat) के 51वें संस्करण के जरिए आज देशवासियों से रूबरू हुए. 11.00 से आकाशवाणी (AIR) पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए उन्होंने देश-विदेश के लोगों से अपने विचारों को साझा किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करते हुए (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात'  (Mann ki Baat) के 51वें संस्करण के जरिए आज देशवासियों से रूबरू हुए. 11.00 बजे से आकाशवाणी (AIR)  पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए उन्होंने देश-विदेश के लोगों से अपने विचारों को साझा किया. इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर बात की. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 25 नवंबर को मन की बात की थी और एक महीने बाद एक बार फिर उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

बता दें कि साल 2014 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी न सिर्फ अपने मन की बात देश के सामने रखते हैं, बल्कि आम लोगों से सुझाव और विचार भी मांगते हैं उसके बाद उन सभी विचारों और सुझावों को कार्यक्रम में भी शामिल किया जाता है. चलिए जानते हैं 51वीं बार देश की जनता से रूबरू होकर पीएम मोदी ने किन अहम मुद्दों पर बात की.

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में पद संभालने के बाद उसी साल अक्टूबर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, इसके तहत पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को जनता से रेडियो के जरिए 'मन की बात' कार्यक्रम के रूप में सीधे संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था.51

Share Now

\