राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने RLSP के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का इस्तीफा किया स्वीकार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा स्वीकार कर लिया.....

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party)  के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा स्वीकार कर लिया. कुशवाहा ने सोमवार को इस्तीफा दिया था. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, "भारत के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर उपेंद्र कुशवाहा के मंत्रिपरिषद से इस्तीफे को तत्काल भाव से स्वीकार कर लिया है."

मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने के बाद कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार को (Bihar) धोखा देने का आरोप लगाते हुए भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance)  से भी किनारा कर लिया था. रालोसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि मोदी के कामकाज की शैली अपारदर्शी और अलोकतांत्रिक है.

यह भी पढ़ें: PM को झटका: उर्जित पटेल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सुरजीत भल्ला ने इस्तीफा दिया

रालोसपा तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के बाद मोदी से अलग होने वाला राजग का दूसरा सहयोगी पार्टी थी. कुशवाहा ने यह भी कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल महज एक रबर स्टैंप बनकर रह गया है.

Share Now

\