नई दिल्ली: देशभर में रंग, उमंग और आनंद का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पावन मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समेत देश के कई नेताओं ने देशवासियों को होली की बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया “होली पर देशवासियों को शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और जीवन में खुशी, उत्साह, आशा का संचार करता है. मेरी कामना है कि उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे.” Holi 2021: मथुरा के बांके बिहारी से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तक, देखें देश में कैसे मनाया जा रहा है होली का त्योहार
होली की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने किया “आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.” वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर होली की बधाई दी और कहा “समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए.”
Greetings to all fellow citizens on Holi. The festival of colours, Holi, is a festival of social harmony which brings about joy, delight and hope in the lives of people. May this festival further strengthen the spirit of nationalism which is integral to our cultural diversity.
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 29, 2021
आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. एक संदेश में, उन्होंने कहा “मैं प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं. उत्साह और उमंग का यह पर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल का कारक बने. मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि हम हर्षोल्लास के इस पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण नहीं बनने दें.”
समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए। pic.twitter.com/5ZAdWKjEJ3
— Amit Shah (@AmitShah) March 29, 2021
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई-
होली के पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। रंगो का यह त्योहार आप सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि लेकर आए।
Greetings to everyone on the occasion of Holi. May this festival of colours bless you with happiness, health & prosperity. pic.twitter.com/D4cehpWfrG
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 29, 2021
उल्लेखनीय है कि देश में इस साल भी होली के रंग की उमंग पर कोरोना का साया बना हुआ है. कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने के कारण देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई समेत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी सार्वजनिक होली मिलन समारोहों पर पाबंदी है. जहां कहीं भी एहतियात बरतते हुए होली खेलने की मंजूरी दी गई, वहां भी लोग सार्वजनिक होली मिलन समारोहों से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं.