बाइडेन के बेटे पर जल्द मुकदमा चलाने की तैयारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ इसी महीने मुकदमें की कार्रवाई शुरू हो सकती है. बाइडेन जूनियर पर टैक्स चोरी और हथियारों से जुड़े आरोप लगे हैं.हंटर बाइडेन के खिलाफ जांच में अहम भूमिका निभाने वाले अमेरिकी स्पेशल काउंसिल डेविड वाइस ने कोर्ट में एक दस्तावेज जमा किया है. इस डॉक्यूमेंट में हंटर बाइडेन के खिलाफ 29 सितंबर से पहले आरोप तय करने की अपील की गई है. अभियोजन पक्ष चाहता है कि स्पीडी ट्रायल एक्ट के तहत इस मामले में बड़ी ज्यूरी मुकदमे की कार्रवाई शुरू करे.

यह स्टेटस रिपोर्ट यूएस डिस्ट्रिक्ट जज मैरीलेन नोराइका को सौंपी गई है. इससे पहले जुलाई में नोराइका ने हंटर बाइडेन पर लगे टैक्स और बंदूक संबंधी आरोपों को बिना मुकदमे के सुलझाने की अपील खारिज कर दी थी. जज ने इस अपील की वैधता पर सवाल उठाया और कहा कि यह हंटर बाइडेन को बचाने का रास्ता बन सकता है.

हंटर बाइडेन के वकील पूरी कोशिश कर रहे थे कि इन मामलों को ट्रायल तक न पहुंचने दिया जाए. हंटर बाइडेन की कानूनी टीम को अब भी उम्मीद है कि इस मामले में प्रस्तावित भूलस्वीकार की डील हो सकती है.

क्यों फंसे हैं हंटर बाइडेन

प्रस्तावित भूलस्वीकार के तहत, हंटर बाइडेन मानेंगे कि वह 15 लाख डॉलर का टैक्स ना चुकाने के दोषी हैं. हंटर बाइडेन ने 2017 से 2018 के बीच हुई आय पर यह टैक्स नहीं दिया. बंदूक रखने का मामला इससे अलग है. हंटर बाइडेन पर ड्रग्स की लत के बावजूद गैरकानूनी तरीके से बंदूक रखने के आरोप हैं.

विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी चाहती है कि बेटे के कारोबारी सौदे को लेकर हंटर के पिता और राष्ट्रपति जो बाइडेन पर महाभियोग चलाया जाए. रिपब्लिकन पार्टी का आरोप है कि अमेरिका का कानून विभाग हंटर बाइडेन को बचाने के लिए एक "स्वीटहार्ट डील" करने की भरपूर कोशिश कर रहा है.

पिता के कारण कानूनी प्रक्रिया प्रभावित न हो

न्याय विभाग के अधिकारी रिपब्लिकन पार्टी के इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं. न्याय विभाग ने 2019 से इन मामलों की जांच कर रहे अधिकारी वाइस को प्रमोशन देकर स्पेशल काउंसिल बनाया है. वाइस को अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नियुक्त किया था.

बाइडेन के लिए 2020 जैसा नहीं होगा 2024 का मुकाबला

अमेरिका में 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने है. हंटर बाइडेन के पिता जो बाइडेन फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि हंटर बाइडेन का केस, जो बाइडेन के राजनीतिक भविष्य के लिए चुनौती बन सकता है. अगर यह केस ट्रायल में जाता है तो नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान डेमोक्रैट नेता बाइडेन के सामने एक साथ दो चुनौतियां होगी. अपने बेटे का केस और शायद सामने डॉनल्ड ट्रंप जैसा प्रतिद्वंद्वी. 2024 में ट्रंप भी तीन आपराधिक मुकदमों का सामने करने जा रहे हैं.

ओएसजे/एसबी (एपी, रॉयटर्स)