Congress Leader Vijay Wadettiwar On Adani: स्कूलों में अडानी का फोटो लगाने की तैयारियां शुरू; कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का सरकार पर निशाना
Credit -ANI

Congress Leader Vijay Wadettiwar On Adani: चंद्रपुर जिले के घुग्गुस के कार्मेल एजुकेशन सोसाइटी की ओर से संचालित माउंट कार्मेल कान्वेंट स्कूल को पहली से लेकर 12वीं तक की इस स्कूल को अडानी फाउंडेशन को सौंपने  का फैसला किया गया. जिसपर अब कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधा है.

दरअसल अडानी फाउंडेशन इस स्कूल को अहमदाबाद की संस्था को दिए जाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. अडानी फाउंडेशन की ओर से इस स्कूल का अब मैनेजमेंट किया जाएगा. इसका जीआर निकालने  के बाद विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने नाराजगी व्यक्त की है. ये भी पढ़े:Maharashtra: मुख्यमंत्री लाड़ला कांट्रेक्टर योजना, बीजेपी नगरसेवक को दिए 400 करोड़ रुपये; कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का सरकार पर आरोप

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने जताया विरोध 

उन्होंने अपने ट्विटर एक्स पर लिखा है ,' राज्य की महायुती सरकार महाराष्ट्र का सात बारा अडानी के नाम करनेवाली है क्या? इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है ,' स्कूल की दीवारों पर सम्मान और विद्यार्थियों को  प्रेरणा देने के लिए महात्मा गांधी, छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ,महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के साथ अब गौतम अडानी की फोटो लगाने की तैयारी भी शिंदे, फडणवीस और अजित पवार की सरकार की तरफ से की जा रही है.

वडेट्टीवार ने अपने ट्विटर एक्स हैंडल पर जीआर की कॉपी भी शेयर की है. इसपर उन्होंने लिखा है ,' महाराष्ट्र को महायुती सरकार के साथ-साथ अडानी से भी धोखा है. एयरपोर्ट, बिजली, धारावी , मुंबई की जमीनों के बाद अब स्कूलों पर भी अडानी की नजर है. महायुती सरकार ने पूरे महाराष्ट्र का सात बारा अडानी एंड कंपनी को देने का निर्णय लिया है क्या?