प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस को गर्व है कि उनके योगदान को सम्मान मिला
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी को गर्व है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एक व्यक्ति के योगदान को पहचान और सम्मान दिया गया है.
कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने की भारत सरकार की घोषणा के बाद मुखर्जी को बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी को गर्व है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एक व्यक्ति के योगदान को पहचान और सम्मान दिया गया है. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''प्रणब दा, भारत रत्न के लिए बधाई. कांग्रेस पार्टी को गर्व है कि जनसेवा एवं राष्ट्र निर्माण में हमारे एक अपने के असीम योगदान को पहचान और सम्मान मिला है.''
राहुल गांधी ने भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भारत रत्न (मरणोपरांत) दिए जाने की घोषणा पर भी खुशी जताई. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार भूपेन हजारिका, एवं जनसंघ से जुड़े नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जायेगा. यह भी पढ़ें- नानाजी देशमुख, भूपेन हजारिका और प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि नानाजी देशमुख एवं भूपेन हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत प्रदान किया जायेगा. पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे. वह संप्रग प्रथम और द्वितीय सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे.