नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने बुधवार को एक समारोह में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार 2020 (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2020) प्रदान किया. ईशान शर्मा, ओंकार सिंह, गौरी मिश्रा समेत 49 बच्चों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. बताना चाहते है कि दिल्ली के राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में आयोजित एक कार्यक्रम में इन बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कार राशि दी गई. इसके साथ ही ये बच्चे 26 जनवरी को होने वाली परेड में भी शामिल होने वाले हैं.
ईशान शर्मा ने एक रूसी पर्यटक को दो लुटेरों से बचाया था, जबकि ओंकार सिंह के पास सबसे कम उम्र का मौलिक लेखक होने का विश्व रिकॉर्ड है और गौरी मिश्रा भारत की सबसे युवा पियानोवादक है।ये सभी बच्चे 5 से 18 साल के हैं. प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार’ विजेताओं में जम्मू कश्मीर, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के बच्चे शामिल हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बच्चों को दिया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-
President Kovind presented the Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar, 2020 at Rashtrapati Bhavan today. pic.twitter.com/iyOBAXUWoM
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 22, 2020
बाल शक्ति पुरस्कार नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला व संस्कृति और बहादुरी के क्षेत्र में बच्चों को दिया जाता है. इसके तहत एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रमाण पत्र और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)