पश्चिम बंगाल में राजनीतिक जंग हुई और तीखी, ममता बनर्जी ने बीजेपी दफ्तर का तुड़वाया ताला, कमल पर पेंट कर खुद बनाया टीएमसी का निशान

'जय श्रीराम' के नारे पर जारी विवाद के बीच अब टीएमसी और बीजेपी के बीच दफ्तर को लेकर भी मारामारी शुरू हो गई है. उत्तर 24 परगना जिले में खुद ममता बनर्जी बीजेपी दफ्तर पहुंचीं और दफ्तर में लगा ताला तुड़वाया. टीएमसी का दावा है कि ये उसका दफ्तर है जिस पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया था.

ममता बनर्जी (Photo Credit-ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और बीजेपी की लड़ाई और तीखी होती जा रही है. लोकसभा चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच जंग जारी है. 'जय श्रीराम' के नारे पर जारी विवाद के बीच अब टीएमसी और बीजेपी के बीच दफ्तर को लेकर भी मारामारी शुरू हो गई है. उत्तर 24 परगना जिले में खुद ममता बनर्जी बीजेपी दफ्तर पहुंचीं और दफ्तर में लगा ताला तुड़वाया. टीएमसी का दावा है कि ये उसका दफ्तर है जिस पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया था.

बीते 30 मई को जब पीएम नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ले रहे थे. उसी समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हुई थीं. धरने के दौरान ममता ने नौहाटी में रैली को संबोधित करने के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचीं. उन्होंने अपने सामने ताले तुड़वाए और खुद कमल के निशान को पेंट कर उसमें टीएमसी का लोगो बना दिया. ममता बनर्जी का आरोप है कि टीएमसी के इस दफ्तर पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया था. अब ममता की अगुवाई में बीजेपी ने फिर इस दफ्तर पर अपना कब्जा जमा लिया है.

यह भी पढ़ें- 'जय श्री राम' पर बंगाल में कोहराम: बाबुल सुप्रियो ने कहा, ममता बनर्जी को भेजेंगे 'गेट वेल सून' कार्ड

बता दें कि बंगाल में इस समय 'जय श्रीराम' के नारे पर राजनीति गरमाई हुई है. एक तरफ 'जय श्रीराम' के नारों से सीएम ममता बनर्जी आक्रामक हो रही हैं. वहीं बीजेपी मौके पर ममता बनर्जी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. हालांकि रविवार को ममता बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे किसी भी पार्टी के किसी तय नारे से परेशानी नहीं है. लेकिन बीजेपी अपने स्वार्थ के लिए राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा बीजेपी अपनी रणनीति के जरिए बंगाल में नकारात्मकता फैला रही है.

वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदअर्जुन सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री के आवास पर 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है जिन पर 'जय श्रीराम' लिखा होगा. बीजेपी नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी को 'जय श्रीराम' का जाप करना चाहिए.

Share Now

\