बिहार: विधायकों का मणिपुर में लड़कियों के साथ मौज-मस्ती वाले वीडियो पर स्पीकर ने मांगी रिपोर्ट
इम्फाल टाइम्स के मुताबिक, मणिपुर में स्टडी टूर पर गए बिहार के चार विधायक कथित तौर पर अय्याशी करते नजर आए.
बिहार (Bihar) के चार विधायकों का कथित विवादित वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने विधायकों के साथ गए विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके पास जो खबर आई है, वह मीडिया के जरिए आई है. इस सूचना को ग्रहण करते हुए विधानसभा के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. कमेटी में जो भी अधिकारी साथ गए थे, उनसे जानकारी जुटाई जा रही है. रिपोर्ट में जो भी बातें सामने आएंगी, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, इम्फाल टाइम्स (Imphal Times) के एक वीडियो में कथित तौर पर दावा किया गया था कि मणिपुर (Manipur) में स्टडी टूर (Study Tour) पर गए बिहार के चार विधायकों ने भारत-म्यांमार सीमा (India-Myanmar Border) पर मौजूद मोरेह (Moreh) शहर में लड़कियों के साथ मौज-मस्ती की.
इम्फाल टाइम्स की ओर से कहा गया कि वीडियो में जो नेता दिख रहे हैं वे विधायक यदुवंश कुमार यादव, विधायक सचिन प्रसाद सिंह, विधायक राज कुमार राय और विधायक शिवचंद्र राम हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी विधायक यदुवंश यादव ने वीडियो को फेक बताते हुए कहा कि 'वायरल वीडियो में मैं नहीं हूं.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह वीडियो फेक है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वहीं, विधायक शिवचंद्र राम का कहना है कि वायरल वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है. यह भी पढ़ें- बिहार: नीतीश का बीजेपी को एक और झटका, जेडीयू अन्य राज्यों में अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव
देखें वीडियो-
उधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो को फर्जी भी बताया जा रहा है. लेटेस्टली हिंदी भी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है और अब जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.