प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शिखर वार्ता से पहले पुलिस ने गिरफ्तार किए 11 तिब्बती

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे 11 तिब्बतियों को तमिलनाडु पुलिस ने हिरास्त में ले लिया. यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति शी यहां आने वाले हैं. चीनी राष्ट्रपति के यहां 2 बजे पहुंचने की उम्मीद है.

पुलिस (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे 11 तिब्बतियों को तमिलनाडु (Tamil Nadu) पुलिस ने हिरास्त में ले लिया. यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति शी यहां आने वाले हैं. चीनी राष्ट्रपति के यहां 2 बजे पहुंचने की उम्मीद है.

पुलिस के अनुसार, पांच तिब्बतियों को हिरासत में उस वक्त लिया गया, जब वे आईटीसी ग्रांड चोल होटल के बाहर इकट्ठे हुए और शी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे. शी यहीं ठहरेंगे.

यह भी पढ़ें : चेन्नई पहुंचे राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पीएम मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट कर लिखा ‘वेलकम टू इंडिया’

काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन की कोशिश करने वाले बेंगलुरु से आए छह तिब्बतियों को चेन्नई हवाई अड्डे के बाहर हिरासत में ले लिया गया. चीनी समुदाय के सदस्य, स्कूली बच्चे और अन्य लोग चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड होटल के बाहर इकट्ठा हुए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच वो होटल पहुंचे.

Share Now

\